तंबाकू का सेवन करने वालों को कोरोना का खतरा अधिक : डॉ. शगुफ्ता

सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ): प्रत्येक साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस को एक अलग थीम के साथ मनाया जाता है। इस साल की थीम है तंबाकू छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध । वहीं विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर भागलपुर के मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ. सनातन कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में तंबाकू का सेवन करने वाले व्यक्ति के लिए कोरोना का जोखिम 50 प्रतिशत बढ़ जाता है। डॉ. सनातन ने बताया कि तंबाकू के सेवन से दुनिया भर में हर साल आठ मिलियन से अधिक लोगों की मौत होती है। साथ ही इसके सेवन करने से फेफड़ों की क्षमता कम हो जाती है और सांस की बीमारियों की गंभीरता बढ़ जाती है। इधर चम्पानगर स्थित दस्तक नर्सिंग होम में अपनी सेवा दे रही डॉ. शगुफ्ता नाहिद ने कहा कि तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों के लिए कोविड-19 के अधिक घातक होने की बड़ी वजह यह है कि उनका शरीर वायरस के हमले का प्रतिरोध नहीं कर पाता। उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन केवल फेफड़ों की परत को नष्ट ही नहीं करता, बल्कि इसे संक्रमण के प्रति अधिक संवेदनशील बना देता है। आईएमए से जुड़ी डॉ. शगुफ्ता की माने तो तंबाकू सेवन से शरीर में कई प्रकार की बीमारियां होती है। तंबाकू ज्यादा महंगा नहीं हैं, लेकिन इसके कारण होने वाली बीमारियां बहुत महंगी है। वहीं चिकित्सकों ने युवाओं से तम्बाकू छोड़ने की अपील की। साथ ही लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार से कोटपा एक्ट को प्रवावी तरीके से लागू करने की बात कही।