बिहार
डॉ. निरंजन को मिला मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद यादव को मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलसचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। राजभवन के संयुक्त सचिव राजकुमार सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए कहा है कि डॉ. निरंजन प्रसाद यादव अगले आदेश तक प्रभार में रहेंगे, लेकिन उनका मूल कार्यस्थल टीएमबीयू ही रहेगा। इधर मुंगेर विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार मिलने के बाद रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद ने बताया कि उन्हें राजभवन से जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह पूरी तरह से निर्वहन करेंगे।