डॉक्टर्स डे के अवसर पर लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल ने किया चिकित्सकों का सम्मान….

रिपोर्ट-रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी/भागलपुर : लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल की ओर से गुरुवार को नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर शहर के छह गणमान्य चिकित्सकों का सम्मान किया।
इस दौरान रॉयल लायंस ने जिले के वरिष्ठ चिकित्सक एवं मायागंज अस्पताल कोविड 19 सेल के नोडल पदाधिकारी डा. हेमशंकर शर्मा, JLNMCH के चिकित्सक डॉ कुमार गौरव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष रंजन फिजियोथेरेपिस्ट डॉ कौशल किशोर, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणव कुमार और होम्योपैथी के जाने माने चिकित्सक डॉ नितीश चन्द्र दुबे को स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं इस सम्मान के लिए सभी चिकित्सकों ने लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी जनहित, समाज और मरीजों की सेवा के साथ हर आपदा की परिस्थिति में तत्परता से कार्य करने का भरोसा क्लब के सदस्यों को दिया। साथ ही डॉक्टर्स डे पर लायंस की थीम ‘Save the Saviour’ के लिए भी डॉक्टरों ने धन्यवाद दिया। बता दें कि Covid 19 के दौर में इन सभी डॉक्टर्स के अलावा भी अन्य कई चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी सेवा दी, जिसके कारण इस महामारी से लड़ने में लोगों को काफी मदद मिल सकी। इस दौरान रॉयल लायंस के अध्यक्ष अभिषेक बाजोरिया, पूर्व जिलापाल अनुपम सिंघानिया, जिला LCIF कॉर्डिनेटर अविनाश साह, जोन चेयरमैन रितेश सहेला, ब्रजेश अग्रवाल, राजकुमार गोयनका, कन्हैया अग्रवाल, विशाल बाजोरिया समेत क्लब के कई सदस्यों ने सभी डॉक्टर्स का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामना दी।