डीसीओ पर सौतेलापन का आरोप, अध्यक्ष ने सहकारिता सचिव से की शिकायत….

सिल्क टीवी डेस्कभागलपुर : दी भागलपुर सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड में अध्यक्ष और जिला सहकारिता पदाधिकारी के बीच का विवाद गहरा था जा रहा है। जिसके कारण विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं लंबित है, और इसका खामियाजा बैंक आने वाले ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है। वहीं अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ने जिला सहकारिता पदाधिकारी जैनुल आबेदीन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही अध्यक्ष ने डीसीओ की शिकायत सहकारिता विभाग के राज्य सचिव से की है। सचिव को दिए गए पत्र में अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद ने लिखा है कि डीसीओ अपने मित्र के इशारे पर राजनितिक भावना से प्रेरित होकर उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। साथ ही उन्हें बैंक में अध्यक्ष पद से हटाने की साजिश भी रच रहे हैं। राज्य सचिव को दिए गए पत्र में देवेन्द्र प्रसाद ने धान अधिप्राप्ति, पैक्स गोदाम निर्माण, किसानों से अवैध वसूली , गलत ऑडिट रिपोर्ट बनाने के अलावा कई आरोप लगाए हैं। वहीं सहकारिता विभाग के सचिव को भेजे गए पत्र में उन्होंने डीसीओ जैनुल आबेदीन पर कोदंडा डोराडीह पैक्स और व्यापार मंडल शाहकुंड के साथ सोतेलापन वयवहार करने की शिकायत की है।