डीबीए में अधिवक्ताओं ने सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को किया याद….

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) : भागलपुर जिला विधिज्ञ संघ परिसर में भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए अधिवक्ता संघर्ष मोर्चा की ओर से शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

वहीं इसको लेकर अधिवक्ता संघर्ष मोर्चा के संयोजक राजीव कुमार झा ने कहा कि लता मंगेशकर का जाना ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया और संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है।

वहीं श्रद्धांजलि सभा में अधिवक्ताओं ने मां सरस्वती की पुत्री कही जाने वाली दिवंगत लता मंगेशकर के गीत गुनगुनाए और गीतों के माध्यम से उनकी यादें सदा जिन्दा रहने की बात कही।

मौके पर कपिल देव कुमार, संजीव कुमार, अजीत सोनू, सुधीर सिंह, राकेश रौशन, सावन कुमार, अशोक वर्मा, अभिमन्यु दास, मो. इम्तियाज, महेश यादव, बिनोद कुमार, शहजाद आजम, दीप प्रभात कुमार, मो. फैयाज, राकेश राणा, सच्चिदानंद सिंह, अमित झा, बिपिन बिहारी लाल समेत कई अधिवक्ता मौजूद रहे।