डीएम ने शहर की सफाई व्यवस्था पर जताई नाराजगी….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर समीक्षा भवन में गुरूवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।बैठक में नगर निगम और बुडको द्वारा संचालित योजनाओ की अद्यतन स्थिति के साथ नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई और जल जमाव की समस्या के निवारण के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। वहीं समीक्षा क्रम में यह तथ्य उभरकर सामने आया की भागलपुर को चार जोन में विभक्त कर साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। लेकिन साफ सफाई कार्य में संलग्न श्रमिको की संख्या कम होने के कारण कुछ वार्डो में सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। इस दौरान डीएम ने नगर आयुक्त को शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही डीएम ने नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव को मेयर सीमा साहा द्वारा मांगी गई सूचनाओं का ब्योरा उपल्ब्ध कराने की बात कही। बैठक में जल जमाव,भोलानाथ पूल, बौंसी पूल,
सैंडीस कंपाउंड, डिसलिंटिंग मशीन सहित कई तरह का मुद्दा छाया रहा। गौरतलब हो कि पिछले दिनों मेयर सीमा साहा ने प्रधान सचिव से नगर आयुक्त की शिकायत की थी, जिसके बाद प्रधान सचिव ने जल्द बैठक कराकर समस्या समधान का भरोसा दिलाया था। वहीं डीएम के साथ हुई समीक्षा बैठक में डिप्टी मेयर राजेश वर्मा , एडीएम राजेश झा राजा, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीएम आशीष नारायण, डीटीओ फिरोज अख्तर सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।