डीएम ने मिर्जाचौकी NH-80 बैरियर का किया औचक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश…

रिपोर्ट – राहुल गोस्वामी
सिल्क टीवी, पीरपैंती भागलपुर : भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं एसएसपी नितिशा गुड़िया ने बिहार झारखंड बॉर्डर मिर्जाचौकी एन. एच. 80 पर स्थित बैरियर का औचक निरीक्षण किया. उसके उपरांत जिलाधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की बगैर माइनिंग चालान के गाड़ियों के पास होने की शिकायत पहले भी मिलती रही है, उस पर रोक के लिये बैरियर पर सीसीटीवी, मजिस्ट्रेट और अल्टरनेट कर पुलिस को लगा दी गयी है। इसके बावजूद भी अगर कोई गाड़ी ओवरलोड, बगैर चलना की गुजरती है, तो उसकी फ़ाईन काटी जाएगी. साथ ही उसपर एफआईआर भी किया जाएगा। मौके पर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अफसर की भी तैनाती की जाएगी एवं अनुमंडल स्तर पर चेकपोस्टो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जाएगी। मौके पर एसडीएम सुजय कुमार सिंह, एसडीपीओ रेशु कृष्णा, वीडियो चंदन कुमार चक्रवर्ती एवं पीरपैंती थाना अध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी उपस्थित थे।