डीएम ने बाढ़ राहत शिविरों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को लगाई फटकार, सामुदायिक किचन की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने शुक्रवार को बाढ़ राहत शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में रह रहे परिवारों से बातचीत की और जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे बाढ़ राहत कार्य के तहत मिलने वाली सहायता के बाबत पूछताछ की। निरीक्षण के क्रम में डीएम तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के रवींद्र भवन परिसर भी पहुंचे। जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से बात की। इस दौरान डीएम को बाढ़ पीड़ितों ने अपनी समस्या बताई। जिसके बाद सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों की क्लास लगा दी। डीएम ने अंचलाधिकारी से पूछा कि समय पर भोजन क्यों वितरण नहीं हो रहा है। साथ ही सामुदायिक किचेन के प्रभारी को सख्त दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रवींद्र भवन परिसर में लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। इसलिए यहां कम्युनिटी किचन की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। डीएम ने लोगों से कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सतर्क और सावधान रहने को कहा। इसके पूर्व डीएम ने टीएनबी कॉलेजिएट कैंपस का भी जायजा लिया। उन्होंने बताया कि राहत शिविर में कोविड टेस्ट और वैक्सीनेशन कैंप की व्यवस्था करने के लिए सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा को निर्देश दिया गया है। ताकि संक्रमित लोगों की पहचान कर उन्हें फौरन अलग किया जा सके। निरीक्षण के दौरान डीएम सुब्रत कुमार ने नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव को राहत शिविर में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था करने को कहा। एक सवाल के जवाब में जिलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा रहा है। किसी तरह की लापरवाही न हो इसके लिए वे खुद हर जगह पहुंच रहे हैं और बाढ़ की स्थिति पर नजर रख रहे हैं। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि दो तीन-दिनों तक गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है, जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। निरीक्षण के दौरान एसएसपी निताशा गुड़िया, सदर एसडीओ आशीष नारायण, डीटीओ फिरोज अख्तर समेत कई अधिकारी मौजूद थे।