भागलपुर
डीएम ने चौकीदारों को दिया नियुक्ति पत्र, जिले के अलग अलग प्रखंडों में देंगे योगदान…

रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर/बिहार : भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अपने कार्यालय कक्ष में 19 चौकीदार को नियुक्ति पत्र दिया। डीएम ने वीआरएस वाले 12 और अनुकंपा पर आधारित 7 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र देकर शुभकामना दी, और सेवा के प्रति सजग रहने की बात कही। साथ ही सभी नवनियुक्त चौकीदारों को निष्ठा और अनुशासन के साथ कर्तव्य निर्वहन करने को लेकर प्रेरित किया गया। बता दें कि इन 19 चौकीदारों की नियुक्ति गोराडीह, जगदीशपुर, सुल्तानगंज, सन्हौला, पीरपैंती, बिहपुर, गोपालपुर, कहलगांव एवं नवगछिया अंचल कार्यालय में की गई है।