भागलपुर
डीएम ने किया रंगरा अंचल कार्यालय और तटबंध का निरीक्षण, सीओ को लगाई फटकार….

रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी नवगछिया भागलपुर : भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र में जाकर स्थलीय जांच की. जिसमें उन्होंने पहले रंगरा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया, और रंगरा अंचलाधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल बाढ पीडितों के खाते में जीआर राशि भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने इस्माइलपुर-बिंद टोली के बीच डिमाहा गाँव के पास ध्वस्त हुए तटबंध का भी निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होंने सिंघिया मकनपुर स्थित लाल जी उच्च विद्यालय और पकड़ा में रामधारी सिंह उच्च विद्यालय में चल रहे बाढ़ राहत कैंप का भी निरीक्षण किया. मौके पर एडीएम राजेश झा राजा, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज, नवगछिया एसडीओ ई अखिलेश कुमार सहित कई लोग की मौजूद रहे.