स्वास्थ्य
डीएम ने अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण

रिपोर्ट-बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी/कहलगांव:भागलपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन शुक्रवार को कहलगांव पहुंचे, जहां डीएम ने अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचेने वहां के अनुमंडल स्वास्थ्य चिकित्सा प्रभारी विवेकानंद दास निर्देश दिए अनुमंडल अस्पताल में जो भी कुछ कमी उसे जल्द से जल्द ठीक करें ताकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर में आने वाले है इसलिए इन सभी चीजों को लेकर सजग रहे साथ ही कहा गया कि कोविड-19 वार्ड को लेकर के अतिरिक्त बेड का प्रबंध किया जाय एवं प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी जरूरी चीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इस दौरान कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी सुजय कुमार के साथ सभी कर्मचारी उपस्थित थे।