रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए भागलपुर में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत हो गई है। हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर्स समेत 60 साल से अधिक की उम्र वाले सभी लोगों को बूस्टर डोज दिया जा रहा है।

इसी कड़ी में डीआरडीए भवन में शुक्रवार को शिविर लगाकर कर्मियों को टीका लगाया गया। बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हेल्थ केयर वर्कर को प्राथमिकता के साथ बूस्टर डोज लगाई जा रही है, क्योंकि संक्रमण का सबसे अधिक खतरा उन पर ही है।

वहीं साठ साल के ऊपर के लोग जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है, उन्हें भी डॉक्टर के परामर्श पर तीसरी डोज दी जा रही है। बिहार में पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स माना गया है।

इधर बूस्टर डोज को लेकर डीआरडीए के निदेशक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने कहा कि कोरोना से सुरक्षा के लिए बूस्टर डोज जरूरी है। वहीं टीका लगवाने आए पंचायती राज विभाग के हिमांशु शेखर ने सभी लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की। शिविर में दर्जनों कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई गई।