डिलीवरी ब्वाय से अपराधियों ने लूटे 23 हजार रूपये

रिपोर्ट -अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/नवगछिया (बिहार) : नवगछिया थाना क्षेत्र के बाबा बिशु राउत संपर्क पथ पर तेतरी के डिलीवरी ब्वाय विशाल कुमार से अपराधियों ने 23 हजार पांच सौ रूपये की नकदी समेत कई तरह की सामग्रियों को लूट लिया है. डिलीवरी ब्वाय तेतरी निवासी विशाल कुमार ने नवगछिया थाने में लिखित आवेदन दे कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. विशाल ने कहा कि वह अपने मोटरसाकिल से चौसा आ रहे थे. इसी दौरान बाबा बिशु राउत सेतु पथ पर श्रीपुर गांव के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक करके उसे रोक लिया और कचपटी में पिस्तौल सटा कर नकदी और ग्राहकों को डिलीवर्ड किया जाने वाला करीब 25 सामान छिन लिया और मोटरसाइकिल पर सवार तीनों अपराधी कदवा की ओर भाग गये. पीड़ित का कहना है कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद सूचना पुलिस को दी थी. नवगछिया पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.