
रिपोर्ट – ईशु राज
सिल्क टीवी भागलपुर : भागलपुर में आत्महत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। डिप्रेशन का शिकार हुए लोग किसी भी बात विवाद पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं। ताजा मामला बरारी थाना क्षेत्र के बरारी घाट का है, जहां एक युवक ने डिप्रेशन में आकर सोमवार की अहले सुबह विक्रमशिला पुल से गंगा नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान खलीफाबाग निवासी अजय प्रकाश के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। वहीं घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि सोनू पढ़ने में काफी अच्छा था, और उसने बीते वर्ष केक शॉप खोला था,लेकिन लॉकडाउन के कारण बिजनेस में उसे काफी नुकसान होने लगा, जिसको लेकर सोनू अक्सर परेशान रहता था। परिजनों की माने तो रविवार की देर रात खाना खाने के बाद सोनू घर से बाहर निकला। लेकिन इसकी सूचना उसने अपने घर वालों को नहीं दी। कई घंटे बीत जाने पर जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों को उसकी चिंता होने लगी। वहीं काफी देर बाद प्रशासन द्वारा सोनू के गंगा नदी में कूदने और एक अज्ञात मोटरसाइकिल विक्रमशिला सेतु पर पाए जाने की खबर परिजनों को मिली। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने सोनू के मोटरसाइकिल की पहचान की। इधर सोनू के शव की तलाश के लिए SDRF टीम को बुलाया गया, जिसके बाद एसडीआरएफ इंस्पेक्टर गणेश जी ओझा के नेतृत्व में टीम युवक की तलाश में जुट गयी। हालांकि गंगा में पानी का लेवल अधिक होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को सोनू का शव ढूंढने में काफी मसक्कत करनी पड़ रही है। इधर अपने पुत्र की मौत से सोनू के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है, जबकि पुलिस भी घटना के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है।