
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी बांका :अपने दो दिवसीय दौरे पर बिहार की उप मुख्यमंत्री सह जिले की प्रभारी मंत्री रेणु देवी बांका पहुँची। जहां विकास कार्यो का जायजा लेने के बाद डिप्टी सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिले में चल रहे विकास कार्यों के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारी दी। डिप्टी सीएम ने कार्य की गति तेज करने का निर्देश देते हुए कहा कि सरकार हर स्तर पर विकास करने का कार्य कर रही है। बता दें कि उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने शुक्रवार को सांसद समेत जिले के पदाधिकारियों और विधायको के साथ बैठक कर विकास कार्यो का जायजा लिया। जहां उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर राज्य सरकार के लक्ष्य छह माह में छह करोड़ो लोगो को टीका लगाने का है, जिसको लेकर हर बूथ कोरोना मुक्त के लक्ष्य की दिशा में कार्य किया जा रहा है। साथ ही डिप्टी सीएम ने बीते चुनाव के दौरान किये गए वादे के अनुरूप पांच वर्षों में 19 लाख से ज्यादा लोगो को नौकरी या रोजगार देने के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त करने की बात कही।