
रिपोर्ट – रवि शंकर सिन्हा
सिल्क टीवी भागलपुर (बिहार) :नालसा और राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से भागलपुर स्टेशन परिसर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

इस दौरान पैनल अधिवक्ता लव चन्द्र कोठारी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्रीभारती, रेलवे कोर्ट के पेशकार रमन कर्ण, अनीता शर्मा समेत कानून के जानकारों ने लोगों को कानूनी अधिकार और इससे सम्बंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

जागरूकता कार्यक्रम में एसिड अटैक पीड़ितों के साथ आपराधिक मामलों के पीड़ित, पीड़ितों को पुनर्वास और चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने, आपदा पीड़ित, बच्चों और महिलाओं से सम्बंधित के कानूनी अधिकार एवं योजनाओं, के अलावा हर प्रकार के पीड़ितों को कानूनी सहायता प्रदान करने को लेकर जानकारी दी गई।

साथ ही विवादों के निबटारे के लिए वैकल्पिक समाधान को लेकर चर्चा की गई। वहीं महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ होने वाली हिंसा के अलावा हर प्रकार के कानूनी अधिकार के बारे में जागरूक कर सही समय एवं सही जगह पर अपनी बात रखने के लिए हर स्तर पर आम लोगों को जागरूक करने की भी बात न्यायिक पदाधिकारियों और कानून के जानकारों ने कही।

मौके पर स्टेशन अधीक्षक समर कुमार सिंह, आर एन घोष, प्रमोद कुमार सिंह, पियूष राज, सोनू कुमार समेत कई लॉ स्टूडेंट, कानूनविद और शहरवासी मौजूद रहे।