डालसा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में हुआ 2716 मामलों का निष्पादन, न्यायिक पदाधिकारियों एवम् पक्षकारों की मौजूदगी में 13 करोड़ 80 लाख से अधिक राशि पर हुआ समझौता

Bhagalpur: दिल्ली और बिहार स्टेट विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर शनिवार को भागलपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से राष्ट्रीय लोक अदालत (lok adalat) का आयोजन किया गया। इसको लेकर भागलपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन समारोह पूर्वक हुआ, जिसका उद्घाटन भागलपुर के प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष ए.डी.जे. प्रथम अरविंद कुमार शर्मा समेत कई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और कई न्यायिक पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया।
भागलपुर डालसा के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिले में कुल 26 बेंच बनाए गए, जिसमें से भागलपुर सिविल कोर्ट परिसर में 17 बेंच, नवगछिया कोर्ट में 7 बेंच और कहलगांव कोर्ट के 2 बेंच पर न्यायिक पदाधिकारी और पक्षकारों की मौजूदगी में सुनवाई पूरी की गई। वहीं इस दौरान सुलहनीय आपराधिक मामलों और पारिवारिक विवाद के अलावा बैंक, बीमा, बीएसएनएल, बिजली विभाग समेत कई विभाग से जुड़े सुलहनीय लंबित मामलों और वादों की सुनवाई न्यायिक पदाधिकारियों की मौजूदगी में संपन्न हुई। इस दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत के भागलपुर न्याय मंडल में कुल 2 हजार 716 लंबित मामलों का आपसी सहमति से निष्पादन किया गया, जबकि आपसी सहमति से 13 करोड़ 80 लाख 83 हज़ार 915 रूपये की राशि पर समझौता हुआ।
शिविर में मोटर दुर्घटना बीमा विवाद वाद के 45 वादों का निष्पादन हुआ, जिसमें 3 करोड़ 99 लाख रुपए की राशि पर समझौता हुआ, जबकि 872 लंबित आपराधिक सुलहनीय मामलों का निष्पादन किया गया, बीएसएनएल से जुड़े 30 मामलों का निष्पादन हुआ, और बिजली से जुड़े 175 मामलों का निष्पादन हुआ। साथ ही बैंक से जुड़े 1572 मामलों का निष्पादन हुआ, जिसमे 8 करोड़ 18 लाख 51 हज़ार 400 रुपए की राशि पर समझौता हुआ। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव ज्योति कुमारी, भागलपुर व्यवहार न्यायालय के अलग-अलग कोर्ट के एडीजे, एसीजेएम, समेत कई न्यायिक पदाधिकारी, पैनल अधिवक्ता, रमन कर्ण के अलावा कोर्ट कर्मी अमित कुमार, तुलिका कुमारी और अनुपम कुमारी के अलावा काफी संख्या में न्यायालय कर्मी एवं विभिन्न जगहों से आए पक्षकार मौजूद रहे।