
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी, बांका : एक बुजुर्ग महिला की मौत से गुस्से में उसके पुत्र ने गांव की दूसरी बुजुर्ग महिला पर डायन का आरोप लगाते हुए उसे गोली मार दी। जिसके बाद महिला को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। दरअसल मामला बांका टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत सासन गॉव का है, जहां अपने बुजुर्ग माता की मौत का जिम्मेदार बताते हुए पुत्र दिनेश बेसरा ने वृद्ध महिला रमनी बेसरा को डायन बताकर गोली मार दी। जिसके बाद बांका सदर अस्पताल में महिला का प्राथमिक उपचार कराने के बाद गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए घायल महिला को भागलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं जख्मी महिला के पुत्र बाबूलाल बेसरा की मानें तो मृतक महिला की मौत पुरानी बीमारी से हुई है, जबकि दिनेश बेसरा द्वारा उसकी माँ पर डायन होने का आरोप गलत है। साथ ही कहा कि गोली लगने के बाद से उसके मां की हालत नाजुक बनी हुई है।