डाक्टर कफील खान ने मुफ़्त चिकित्सा शिविर लगाकर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का किया इलाज

रिपोर्ट- बालकृष्ण कुमार
सिल्क टीवी/कहलगांव (बिहार) : बिहार झारखंड सीमा क्षेत्र के हनवारा खैराटिकर गांव में चर्चित एवं सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले मशहूर डाक्टर कफील खान ने मुफ़्त चिकित्सा शिविर लगाकर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का इलाज किया , इस दौरान कोविड गाइड लाइन्स का ख्याल रखते हुए इलाज के लिए आने वाले सभी लोगों को मास्क देकर हाथ सैनाटाइज करवाया गया। वही डाक्टर कफील खान ने कहा कि वो भारत के सभी कोने में पहुंचकर लोगों का मुफ्त इलाज कर रहे हैं सरकार चिकित्सा व्यवस्था को ठीक नहीं कर पा रहे हैं इसलिए बिहार, झारखंड, उड़ीसा, केरल, तमिलनाडु, हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी 12 चिकित्सकों की टीम के साथ शिविर लगाकार लोगों का मुफ्त इलाज पिछले नौ महीने से कि जा रही है ताकि कोई भी व्यक्ति इलाज के अभाव में दम न तोडे, साथ ही डॉक्टर ने चिकित्सा शिविर को सफल बनाने के लिए स्माइल ट्रस्ट टीम के सदस्यो की सराहना की ।