डस्टबिन खरीदारी को लेकर भागलपुर नगर निगम में हुई बैठक, 70 हजार जोड़ी डस्टबिन क्रय करने की दी गई स्वीकृति….

सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर नगर निगम महापौर कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डस्टबिन खरीदारी को लेकर बैठक आयोजित हुई। जिसमें जेम पोर्टल पर किए गए बीड में तकनीकी रूप से सफल बिडर के द्वारा उपलब्ध कराए गए सैंपल डस्टबिन का निरीक्षण जेम तकनीकी समिति के द्वारा किया गया । इस दौरान निविदा डालने वाली कंपनी बायो मेडिकल वेस्ट सर्विसेज एवं घनश्याम इंडस्ट्रीज ने सैंपल डस्टबिन उपल्ब्ध कराया, जिसका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में दोनों कंपनियों का डस्टबिन निविदा के अनुरूप पाया गया। जिसके बाद नगर निगम क्षेत्र के लिए 70 हजार जोड़ी डस्टबिन क्रय करने की स्वीकृति दी गई। साथ ही तीन दिन के अंदर जेम पोर्टल पर डस्टबीन का कीमत डालने का निर्देश दोनों निविदादाताओं को दिया गया। मौके पर नगर आयुक्त, उप महापौर राजेश वर्मा, उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, कार्यपालक अभियंता, कार्यालय अधीक्षक समेट कई लोग मौजूद रहे