डबल मर्डर के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकरआक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर की आगजनी

रिपोर्ट – सुमित कुमार शर्मा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर वायपास सड़क मार्ग के किशनपुर मोड़ के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया , ग्रामीणों ने बताया की मधुसूदनपुर थाना पुलिस डबल मर्डर के आरोपी की गिरफ्तारी नही कर रही है , बार बार पीड़ित परिजनों को आरोपी के दुवारा जान मारने की धमकी दी जा रही है, यही नहीं शनिवार की देर रात आरोपियों के मृतक के घर के बाहर आकर दहशत फैलाने को लेकर गोली फायरिंग भी किया। पर पुलिस मूक दर्शक बानी हुई है। लगाया की पुलिस अपना पॉकेट गर्म करने की फ़िराक में कारवाही से बच रही है। जिसके आक्रोश में परिजनों और ग्रमीणों ने सड़क जाम कर जमकर पुलिस प्रशासन का विरोध करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है दरअसल मामला भागलपुर जिले मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र किशनपुर वायपास स्थित महाकाल ढाबा में होटल विवाद को लेकर पिछले चार दिन पहले किशनपुर निवासी सहादुर यादव के दो पुत्र राजकुमार यादव और गोविंद यादव की गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था हत्या के बाद मृतक के पिता ने मधुसूदनपुर थाना में 12 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कराया था जिसमे पुलिस ने एक आरोपी की गिरफ्तारी कर लिया है और शेष बचे अपराधी फरार है जो बार बार मृतक के परिवार वालों को जान मारने की धमकी दे रहा है वहीं आज रविवार को सुबह से ही परिजनों ने सड़क जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है वहीं मोके पर भागलपुर के सिटी एएसपी पुरन झा समेत कई थाना की पुलिस पहुंचकर मामला शांत कराया है ओर जल्द आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है