ठगों ने शिक्षकों को फर्जी ईमेल से भेजा भ्रामक मैसेज, कुलपति ने कहा साइबर लॉ के तहत पुलिस करे कार्रवाई

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का साइबर ठगों ने फर्जी ईमेल आईडी बनाकर विश्वविद्यालय के कई पीजी हेड और शिक्षकों को मैसेज भेजा है। ठगों ने पीजी बॉटनी विभाग के हेड डॉ. चंद्र भानु सिंह और फिलॉसफी के हेड डॉ. आर. आर. तिवारी सहित कई शिक्षकों को भी फर्जी ईमेल से भ्रामक मैसेज किया है। वहीं शक होने पर शिक्षकों ने मैसेज की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दी। जिसके बाद टीएमबीयू प्रशासन हरकत में आया। इधर विश्वविद्यालय पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि किसी शरारती तत्वों का इसमें हाथ हो सकता है। पीआरओ ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई भी ईमेल टीएमबीयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता का नहीं है। साथ ही शिक्षकों को आगाह किया जाता है कि फर्जी ईमेल के बहकावे में नहीं आएं। वहीं प्रॉक्टर डॉ. रतन कुमार मंडल ने गुरुवार की शाम विश्वविद्यालय थाना में आवेदन देकर मामले में संलिप्त लोगों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट दर्ज कराया है। रिपोर्ट की कॉपी भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया को भी दी गई है। गौरतलब हो कि साइबर ठगों ने वर्तमान कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को ही नहीं बल्कि इसके पहले भी टीएमबीयू के दो पूर्व कुलपति, मारवाड़ी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. गुरुदेव पोद्दार सहित कई लोगों का फर्जी इमेल आइडी बनाकर शिक्षकों को मैसेज भेजा था। इधर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि साइबर दुनिया का अपराध लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार से बचने के लिए हमेशा अलर्ट रहें। कुलपति ने कहा कि इस तरह के मामले पर पुलिस को साइबर लॉ के तहत कार्रवाई करनी चाहिए।