भागलपुर
ट्रैक्टर की चपेट में आने से बृद्ध की मौत

रिपोर्ट -राहुल गोस्वामी
सिल्क टीवी/पीरपैंती (बिहार) : पीरपैंती प्रखंड के प्याला पुर चौक से नंदलालपुर जाने वाली मुख्य सड़क पर शादीपुर निवासी लगभग 65 वर्षीय गणेश साह की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई परिजनों के अनुसार मृतक मंगल हटिया से सब्जी लाने साइकिल से गए थे लौट कर आने के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची इसीपुर थाने की पुलिस ने सव को कब्जे में ले थाने ले आई थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि जरूरी कागजी कार्यवाई उपरांत सव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा जा रहा है