रिपोर्ट- संजीव कुमार
सिल्क टीवी भागलपुर/बिहार: भागलपुर सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के समीप पटरी पार करने के दौरान एक वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक वृद्ध की पहचान नारायणपुर वार्ड नंबर 25 निवासी 90 वर्षीय देवकी मंडल के रूप में हुई है। वहीं घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि शनिवार को उन्हें डॉक्टर को दिखाने के लिए ले जाने के दौरान ही वो अचानक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौत हो गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया।