ट्रेड लाइसेंस घोटाले की जांच मजिस्ट्रेट से कराने की उठी मांग, पार्षद ने कहा जांच टीम कर रही है मामले की लीपापोती

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर नगर निगम के ट्रेड लाइसेंस मामले में अनियमितता की जांच जारी है। वहीं ट्रेड लाइसेंस रिन्युअल नहीं हाेने से व्यापारियों की परेशानी बढ़ गई है। निगम प्रशासन के मुताबिक गड़बड़ी की जांच चल रही है और जब तक जांच प्रक्रिया पूरी नहीं हाेगी, तब तक रिन्युअल नहीं हाेगा। एक अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद पता चलेगा कि कितने लाइसेंस फर्जी हैं और कितने सही। इधर ट्रेड लाइसेंस निर्गत करने में गड़बड़ी काे लेकर निगम के अधिकारी और प्रभारी लगातार बैठक कर रहे हैं। वहीं लाइसेंस घोटाले की जांच में अब तक कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच टीम ने जब डाटा ऑपरेटर गौतम कुमार और तत्कालीन ट्रेड लाइसेंस प्रभारी दिव्या स्मृति से पूछताछ की तो उन्होंने अपने हस्ताक्षर को पहचानने से इंकार कर दिया। साथ ही सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी की बात कही। बताया जा रहा है कि ट्रेड लाइसेंस में फर्जीवाड़े से परेशान नगर आयुक्त प्रफुल्ल चंद्र यादव अब आईटी एक्सपर्ट से जांच कराने की तैयारी में जुट गए हैं। जबकि वार्ड नंबर 21 के पार्षद संजय सिन्हा ने ट्रेड लाइसेंस मामले की जांच कर रही टीम पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। पार्षद ने कहा कि निगम के अधिकारी और कर्मी पर घोटाले का आरोप है और जांच भी निगम के कर्मी ही कर रहे हैं। ऐसे में जांच रिपोर्ट कितनी निष्पक्ष बनेगी यह अंदाजा लगाया जा सकता है। संजय सिन्हा ने ट्रेंड लायसेंस घोटाले को लेकर कहा कि इससे नगर निगम की काफी फजीहत हुई है। उन्होंने इसकी जांच मजिस्ट्रेट से कराकर दोषीयों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग भी की।