
रिपोर्ट – अंजनी कुमार कश्यप
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : नवगछिया पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर मंगलवार की देर रात नवगछिया के राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा से ट्रक पर लोड लाखों रुपये का गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से ट्रक के चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पदाधिकारियों की माने तो ट्रक से करीब एक हजार किलो गांजा बरामद हुआ है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया पुलिस ने गांजा की बड़ी खेप को जब्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने टोल प्लाजा पर देर रात वाहनों की चेकिंग शुरू की, तभी चेकिंग के क्रम में पुलिस को गांजा की इतनी बड़ी खेप मिली। बताया गया कि नवगछिया में अब तक एक साथ इतनी अधिक मात्रा में गांजा कभी नहीं पकड़ा गया था। ट्रक पश्चिम बंगाल से आ रहा था। गांजा की इतनी बड़ी खेप को देख कर अंदाज लगाया जा रहा है कि इस तस्करी में किसी बड़े गिरोह का हाथ है। इधर चालक से हुई पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि बरामद गांजा की डिलीवरी समस्तीपुर जिले में होनी थी। जबकि नवगछिया थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।