
रिपोर्ट – संजीव कुमार पांडेय
सिल्क टीवी बांका : बांका के अमरपुर-बांका मुख्य मार्ग पर महगामा मोड़ के समीप मंगलवार की देर रात ट्रक और बाईक की टक्कर में बाईक सवार तीन युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया, जबकि बाईक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के धरानी गांव निवासी रोहित दास के 28 वर्षीय पुत्र अमन कुमार दास के रूप में हुई। जबकि गंभीर रूप से जख्मी धरानी गांव निवासी गोविन्द दास का पुत्र प्रकाशचंद्र दास एवं किशुन दास के पुत्र जितेन्द्र दास का उपचार भागलपुर के मायागंज अस्पताल में किया जा रहा है।घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार महगामा की ओर से बाईक पर सवार होकर तीन युवक अमरपुर की और जा रहे थे तभी सड़क किनारे गिरे हुए पेड़ में बाईक सवार ने टक्कर मार दि , जिसमें बाईक पर बैठे दो युवक खेत में जा गिरा ,जबकि बाईक चालक सड़क के बीचो बीच गिर गया। तभी बांका की और जा रही ट्रक बाइक चालक को रौंदकर चलती बनी जिसमे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी । वहीं घटना की सुचना मिलने पर अमरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया। इधर मृतक की पत्नी का रो -रोकर बुरा हाल है।