टॉपर जोहा हैदर को एजाज-ए- सैयदना फाउंडेशन ने किया सम्मानित

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : आईसीएसई बोर्ड दसवीं की परीक्षा में भागलपुर सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा जोहा हैदर को 99.6 प्रतिशत अंक मिलने पर परिवार सहित इलाके के लोगों में काफी हर्ष है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने दावा किया है कि जोहा जिले की टॉपर है। इधर तातारपुर निवासी सैयद मोनव्वर हैदर की पुत्री जोहा हैदर को एजाज-ए-सैयदना फाउंडेशन के सचिव सैयद अहमद अता हुसाम कादरी और आजम खान चिश्ती ने संयुक्त रूप से पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान सैयद अहमद अता हुसाम कादरी ने छात्रा की मेहनत और लगन की सराहना की। साथ ही अपनी शुभकामना देते हुए जोहा के उज्जवल भविष्य की कामना की। जबकि आजम खान चिश्ती ने कहा कि लड़कियां आज किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है। संस्था के सदस्यों ने छात्रा को पढ़ाई में हर संभव सहायता का भरोसा भी दिलाया। वहीं जोहा हैदर ने बताया कि वह मेडिकल की तैयारी कर रही है और इसी क्षेत्र में वह अपना कैरियर बनाना चाहती है।