रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : अकसर टीबी का समय पर पता नहीं चल पाता है। इसकी वजह है कि लोग इसके बारे में जागरूक नहीं हैं और इसके लक्षणों को लंबे समय तक नजरअंदाज करते रहते हैं। ऐसे में लोगों को टीबी के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार स्वास्थ्य विभाग, KHPT, केयर इंडिया,WHP एवं जिला यक्षमा केंद्र के सहयोग से टीबी जन आंदोलन के तहत मंगलवार को पुनरीक्षित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम,PHC सबौर अंतर्गत उर्दू प्राथमिक विद्यालय राजपुर सबौर भागलपुर मे आयोजन हुआ। इस जागरूकता शिविर मे आरती झा (District Lead )KHPT,Care India से Dr. Ninkush Aggarwal(DTL) श्वेता कुमारी (CC)मिनोति कुमारी(STS),मिथलेश कुमार झा (STLS),सज्जन पासवान (LT )मोहम्मद फैयाज खान(CC), सुमित कुमार( CC), गौतम कुमार चौधरी (WHP)आदि उपस्थित रहे और लोगों को जागरूक किया