टीका लेने में न करें संकोच : जिलाधिकारी..

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : आईएमए भागलपुर की ओर से बुधवार को कोविड टीकाकरण सेंटर का शुभारंभ किया गया। लाजपत पार्क के समीप आईएमए बिल्डिंग में टीकाकरण केंद्र का उदघाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी, आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ. संदीप लाल, सचिव डॉ. वसुंधरा लाल और कोविड 19 के नोडल पदाधिकारी डॉ. हेमशंकर शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान डीएम ने डॉ. डीपी सिंह, डॉ. राजीव सिंहा डॉ. रोमा यादव समेत कई चिकित्सकों को कोरोना वारियर्स का सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वहीं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि आईएमए की पहल अच्छी है लेकिन यहां प्रत्येक बुधवार को टीकाकरण के बजाय प्रतिदिन टीका लगाने का कार्य होना चाहिए। डीएम ने अपने संबोधन में आईएमए सेंटर में टीकाकरण को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्था देने की बात कही। साथ ही डीएम ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 65 फीसदी वैक्सिनेशन हो चुका है। डीएम ने टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए सभी लोगों से अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीका लगाने की अपील भी की। इधर आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ. संदीप लाल ने कहा कि टीकाकरण किसी भी संक्रामक रोग को रोकने का सबसे कारगर उपाय है। उन्होने बताया कि विश्व में स्माल-पॉक्स को खत्म करने, पोलियो एवं टेटनस को दुनिया के अधिकांश भागों में रोकने सहित इंफ्लूएन्जा,चिकेन-पॉक्स इत्यादि अनेक बीमारियों के नियंत्रण में टीके की अहम भूमिका है। इसलिए टीका लेने में किसी प्रकार का संकोच न करें।