
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी /भागलपुर (बिहार) :कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत भागलपुर रामसर स्थित अम्माजी सेवा केन्द्र में सोमवार को रोटरी विक्रमशिला क्लब की ओर से नि:शुल्क कैंप लगाया गया। टीकाकरण शिविर का उद्घाटन कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह कुशवाहा, अम्माजी सेवा केन्द्र के अध्यक्ष मुजफ्फर अहमद, सैयद जीजाह हुसैन और जयप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान प्रवीण सिंह कुशवाहा ने कहा कि आम लोगों को कोरोना से बचाने के लिए हम लोग शिविर लगाकर ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करा रहे हैं। शिविर में कोवीशील्ड का पहला डोज लेने के बाद डेंटल सर्जन डॉ. ए. वली ने सभी लोगों से अफवाहों को दरकिनार कर वैक्सीन लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन हमें कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत से काफी हद तक बचाने का काम करती है और इसको लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए। इधर वार्ड नंबर 15 के पार्षद प्रतिनिधि मो. असगर, विक्रमशिला रोटरी क्लब के विजय चौधरी और संजय राणा ने कहा कि वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है और यह स्वस्थ समाज के सपने को साकार करने के लिए आवश्यक भी है।