स्वास्थ्य
टीकाकरण शिविर में ग्रामीणों की उमड़ी भीड़…

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड में 30 जगहों पर वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। टीकाकरण के दौरान प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय हबीबपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय इमामपुर एवं शाहजंगी सामुदायिक भवन में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों मे काफी उत्साह देखने को मिला। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के कारण लोग अब अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कोविड वैक्सीन लेने शिविर पहुंच रहे है। इसको लेकर जगदीशपुर बीडीओ तरुण कुमार केसरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में वैक्सीन के प्रति जो भ्रम था, वह अब खत्म हो गया है। जिससे अब काफी संख्या में ग्रामीण वैक्सीन ले रहे हैं। उन्होंने कहा की कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है।