रिपोर्ट – बॉबी मिश्रा
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : राज्य सरकार राज्य भर में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए लकी ड्रॉ निकाल रही है। वही सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय में टीकाकरण एक्सप्रेस से टीकाकरण ना होकर चुनाव प्रचार और बाराती गाड़ी के रूप में प्रयोग हो रहा है। हद तो यह है कि इसकी जानकारी प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक तक को नहीं है। गुरुवार को सुल्तानगंज प्रखंड मुख्यालय के परिसर में टीकाकरण एक्सप्रेस खड़ी थी गाड़ी नंबर बीआर 10 पी 6208 में पिछले हिस्से पर जहां बारात का स्टीकर चिपका था तो वही आगे बेनेट पर एक प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह वाला झंडा रखा हुआ था।

टीका एक्सप्रेस को कभी बाराती गाड़ी बना दिया जाता है तो कभी चुनाव प्रचार किया जा रहा है ।जबकि इसका इस्तेमाल प्रखंड क्षेत्र में टीकाकरण को गति देने के लिए किया जाना था।इसकी जानकारी के लिए जब वाहन चालक से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया और गाड़ी लॉक कर प्रखंड मुख्यालय से बाहर चले गए। वहीं स्वास्थ प्रबंधक चंदन कुमार को पूरे मामले की जानकारी ही नहीं। चंदन कुमार से जब इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है।उन्होंने गाड़ी संख्या मांगा और जानकारी मिलने पर उचित कार्रवाई करने की बात कही। इधर बड़ी बात है कि कोरोना कि संभावित लहर को देखते हुए जहां राज्य सरकार टीकाकरण पर जोर दे रही है वहीं प्रखंड स्तर पर सरकार के आदेशों की अवहेलना की जा रही है। अगर यही स्थिति रही तो प्रखंड टीकाकरण में पीछे रह जाएगा। विदित हो कि कोरोना काल me स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर टीकाकरण एक्सप्रेस को रवाना किया था। टीकाकरण का काम शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना टीका देना था।