टीकाकरण अभियान में सरकार का करें सहयोग : सज्जादानशीं

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार ) : कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से टीकाकरण अभियान शूरू किया गया है। इसी कड़ी में भागलपुर शाह मार्केट परिसर में भी वैक्सीनेशन कैंप लगाकर बड़ी संख्या में लोगों को टीका लगाया गया। शिविर में सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन के परिजनों और खानकाह के कर्मचारियों ने कोरोना टीका लगवाकर सभी से वैक्सीन लेने की अपील भी की। बता दें की खानकाह-ए-पीर दमड़िया शाह के 15वें सज्जादानशीं सैयद शाह फखरे आलम हसन के पहल पर खलीफाबाग स्थित शाह मार्किट परिसर में वैक्सीनेशन कैंप लगा गया था। वहीं सैयद हसन ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में लोगों को बढ़चढ़ कर सहयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण जरूरी है। इसके पूर्व वैक्सीनेशन कैंप को लेकर शाह मार्केट स्थित शाही मस्जिद से ऐलान कर लोगों से कोरोना टीका अभियान में शामिल होने की अपील की गई। मौके पर सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार और डीपीएम फैजान अशरफी समेत कई लोग मौजूद थे।