टीएमबीयू : स्नातक में दाखिला शुरू,भाषाई विषय में छात्र छात्राओं की रुची घटी….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2021-24 में नामांकन शुरु हो गया है। छात्र-छात्राएं दो अगस्त तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं डीएसडब्ल्यू प्रो. रामप्रवेश सिंह ने बताया कि प्रथम मेधा सूची 11 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी और इसमें जिन छात्र-छात्राओं का नाम आएगा वे 12 से 18 अगस्त तक ऑनलाइन दाखिला ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि दूसरी मेधा सूची 22 अगस्त को प्रकाशित होगी जिसमें छात्र 27 अगस्त तक दाखिला ले पाएंगे। वहीं तीसरी मेधा सूची वालों के लिए दाखिला लेने की अंतिम तिथि 3 सितंबर तक निर्धारित की गई है। इधर सीसीडीसी प्रोफेसर के.एम. सिंह ने कहा कि नामांकन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और जिस मेधा सूची की जो अंतिम तिथि है उसके अनुसार ही छात्र छात्राओं को दाखिला लेना होगा। सीसीसीडी ने बताया कि अब तक करीब डेढ़ हजार स्टूडेंट्स ने विभिन्न विषयों में एडमिशन ले लिया है। वहीं इस बार भी भाषाई विषय की पढ़ाई को लेकर छात्र छात्राओं में रूची नहीं है। इधर टीएमबीयू ने ऑनलाइन आवेदन तो शुरू कर दिया है , लेकिन यूएमआइएस द्वारा किसी तरह का हेल्पलाइन छात्रों के लिए जारी नहीं किया गया । जिस कारण स्टूडेंट्स को पूछताछ के लिए विश्वविद्यालय ही आना पड़ रहा है।