टीएमबीयू से संबंद्धन प्राप्त कॉलेजों से सरकार ने की क्वेरी, पीएनए का आया पत्र….

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध प्राप्त कुछ कॉलेजों को सरकार ने झटका दिया है। दअरसल टीएमबीयू ने 2021 के एफीलिएशन को लेकर छह कॉलेज का पत्र सरकार को भेजा था, लेकिन उनमें से चार कॉलेज की क्वेरी आ गई। हालांकि क्वेरी का जवाब टीएमबीयू ने सरकार को भेज दिया है। बताया जा रहा है कि जमीन, पुस्तक, पुस्तकालय, लैब और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के कारण कॉलेजों के एफीलिएशन में पेंच फंस हुआ है। जानकारी के अनुसार महंत अयोध्या यादव इंटर कॉलेज ढांकामोढ़, मोद नारायण अंबे कॉलेज, और सिटी कॉलेज भागलपुर के द्वारा जमा किए गए कागजात की जांच चल रही है। इधर टीएमबीयू की कॉलेज इंस्पेक्टर ऑफ साइंस डॉ. रंजना ने बताया कि पीएनए साइंस कॉलेज के एफीलिएशन का पत्र विश्वविद्यालय को प्राप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी कॉलेज का एफीलिएशन रिजेक्ट नहीं हुआ है।