टीएमबीयू : सेवा से रोके जाने पर अतिथि शिक्षकों ने दी आंदोलन की चेतावनी…..

सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अतिथि शिक्षकों की सेवा पर रोक लगाए जाने के बाद संघ ने इसका कड़ा विरोध किया है। इसको लेकर टीएमबीयू के रवींद्र भवन परिसर में मंगलवार को संघ के अध्यक्ष डॉ. आनन्द आजाद की अध्यक्षता में आपात बैठक आयोजित की गई ।बैठक में सर्वसम्मति से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अतिथि शिक्षकों की सेवा पर रोक लगाए जाने के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान डॉ. आनन्द आजाद ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्दबाजी में लिए गए अपने निर्णय को वापस ले, क्योंकि राज्य सरकार का नया निर्देश नई नियुक्ति पर लागू होगा न कि पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों पर। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के आधिकारी अविलम्ब अतिथि शिक्षकों की सेवा पर लगाए गए रोक सम्बन्धी पत्र को निरस्त करते हुए अतिथि शिक्षकों की सेवा बहाल करे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सेवा बहाली की मांग को लेकर संघ का एक शिष्टमंडल 10 जून को कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता से मिलकर अपनी मांग रखेगा। डॉ. आजाद ने चेतावनी देते हुए कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर विश्वविद्यालय में जोरदार आंदोलन किया जाएगा। बैठक में डॉ. सत्यम शरणम, डॉ. अमरेन्द्र यादव, डॉ. अफसर अहमद, डॉ. चन्दा कुमारी समेत दर्जनों अतिथि शिक्षक मौजूद थे।