भागलपुर
टीएमबीयू यूडीसीए के निदेशक बने प्रो. निसार अहमद…

सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में UDCA के नए निदेशक प्रो. निसार अहमद बनाए गए हैं। कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने टीएनबी कॉलेज के शिक्षक डॉ. राजीव कुमार सिंह को यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन निदेशक के पद से मुक्त करते हुए सांख्यिकी विभाग के प्रो. निसार अहमद को नियुक्त किया है। बता दें की पिछ्ले दिनों कुलपति ने वर्चुअल मीटिंग में UDCA के कार्य को लेकर नाराजगी जताई थी। वहीं नई जिम्मेदारी मिलने पर निसार अहमद ने बताया कि विभाग में वह पहले भी कार्य कर चुके हैं और वीसी ने जो निर्देश दिया है उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।