
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 2 फरवरी को होने वाली सीनेट की बैठक को लेकर सारी तैयारी कर ली है। बुधवार को टीएनबी कॉलेज में कुछ अधिकारी मौजूद रहेंगे। जबकि सीनेटर वर्चुअल रूप से बैठक में जुड़ेंगे।

इधर मंगलवार को टीएनबी कॉलेज में सीनेट बैठक की तैयारी अंतिम चरण में दिखी। टीएमबीयू के रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव ने बताया कि सदस्यों को बजट और प्रोसेडिंग की हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी भेजवा दी गई है।

उन्होंने कहा कि बैठक से जुड़ने के लिए सभी सदस्यों के मोबाइल पर लिंक भी भेजा जा रहा है। वहीं सदस्य मुजफ्फर अहमद ने बताया कि सीनेट की बैठक नहीं होने से विश्वविद्यालय का विकास कार्य ठप है। उन्होंने कहा कि ऑफलाइन मोड बैठक होती तो ज्यादा बेहतर होता।

बता दें कि सीनेट बैठक की अधिसूचना प्रभारी कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडेय के निर्देश पर कुलसचिव डा. निरंजन प्रसाद यादव ने जारी की है। अधिसूचना में कहा गया है कि बैठक का लिंक एक फरवरी को सदस्यों को भेजा जाएगा।

गौरतलब हो कि इसके पूर्व 12 जनवरी को सीनेट की बैठक तय की गई थी, लेकिन कोविड के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। रजिस्ट्रार ने कहा कि राजभवन ने आनलाइन सीनेट करने की मंजूरी दी है।