
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का कामकाज अब फिर से प्रशासनिक भवन से ही संचालित होगा।
टीएमबीयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने इस संबंध में कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद यादव को निर्देश दिया है। सोमवार से टीएमबीयू का कामकाज प्रशासनिक भवन से ही किया जाएगा। गौतलब हो कि विश्वविद्यालय परिसर में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण विश्वविद्यालय के आवश्यक कार्यों को संचालित करने के लिए मारवाड़ी कॉलेज स्थित महिला विंग में तत्काल रूप से कार्यालय को शिफ्ट किया गया था। वहीं जलस्तर में कमी आ जाने के कारण विश्वविद्यालय का कामकाज अब प्रशासनिक भवन से किया जाएगा। बाढ़ के पानी की स्थिति को देखने के लिए टीएमबीयू के रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव ने रविवार को प्रशासनिक भवन स्थित कार्यालयों का जायजा लिया।
उन्होंने बताया कि कुलपति के निर्देश पर विश्वविद्यालय का कार्य अब पूर्ववत प्रशासनिक भवन से ही चलेगा। सोमवार से साफ-सफाई का काम शुरू होगा। ब्लीचिंग पाउडर से सभी कार्यालयों की सफाई कराई जाएगी। साथ ही कार्यालयों का सेनिटाइजेशन भी कराया जाएगा। इसको लेकर रजिस्ट्रार ने विश्वविद्यालय के स्टोर शाखा को निर्देश दिया है।उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी कर्मियों को सोमवार से प्रशासनिक भवन में आकर काम करने को कहा है।