रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को कर्मियों ने वित्त परामर्शी मधुसूदन का घेराव किया। कर्मियों ने बताया कि फाइनेंसियल एडवाइजर ने बिना सोचे समझे सितम्बर माह का वेतन विपत्र PVC और PFC के साथ जमा करने को लेकर पत्र जारी कर दिया है।

संघ से जुड़े कर्मियों ने बताया कि पूर्व में ही विश्वविद्यालय के अधिकारियों से इस विषय पर वार्ता हो चुकी है। इसके बावजूद F.A ने कर्मियों को परेशान करने के लिए पत्र जारी कर दिया। साथ ही बताया कि वित्त परामर्शी दरबान के वेतन भुगतान और अन्य चेक को पास करने में भी पेंच फंसाते हैं।

विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के रंजीत यादव ने कहा कि F.A ने वेतन निर्धारण समिति और वेतन सत्यापन कोषांग को लेकर अलग अलग पत्र जारी किया है, जिसे वापस लेने की मांग की गई।

वहीं टीएमबीयू के प्रॉक्टर प्रो. रतन मंडल भी कर्मियों के समर्थन में वित्त परामर्शी मधुसूदन से वार्ता करते दिखे। इधर कर्मियों की मांग को लेकर जब कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद पांडे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि संघ के पदाधिकारियों से वार्ता कर मामला सुलझाया जाएगा।