
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्री पीएचडी रिजल्ट में गड़बड़ी के खिलाफ आइसा के विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा और CYSS के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ अली एवं छात्र नेता दीपांकर लाल के नेतृत्व में पदाधिकारियों के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

हालांकि कुलपति और प्रति कुलपत कार्यालय में मौजूद नहीं थे। इसके बाद रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर एवं परीक्षा नियंत्रक से छात्रों ने वार्ता की। परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को समस्या के निष्पादन का आश्वासन दिया है। जबकि छात्र नेता ने प्री पीएचडी रिजल्ट की पुनः मूल्यांकन करने की मांग की है। मौके पर मौजूद आइसा के विश्वविद्यालय संयोजक प्रवीण कुशवाहा ने कहा की पैट के छात्रों का मांग कल तक अगर पूरा नहीं हुआ तो छात्र संगठन छात्र हित में उग्र आंदोलन करेगा।

इस अवसर पर हेमंत कुशवाहा , प्रिरंजन कुमार झा, प्रशांत कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार, अंकित कुमार, सादिक हुसैन, विपिन कुमार, कर्ण कुमार राणा, अमित कुमार, रीता रानी ,रूबी कुमारी सहित कई स्टूडेंट्स मौजूद थे।