
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : बाढ़ का पानी मगंलवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन ग्राउंड फ्लोर में और बढ़ गया। वहीं गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि को देखते हुए टीएमबीयू प्रशाशन ने सरकार और राजभवन को त्राहिमाम संदेश भेज दिया है। इधर लीगल सेक्शन के कर्मी महत्वपूर्ण संचिकाओं को बचाने के लिए नाव पर सवार होकर यूनिवर्सिटी पहुंचे। इसके बाद घुटने भर पानी में डूब कर कर्मचारियों ने विधि शाखा से जरूरी संचिकाओं को निकाला। जबकि कई फाइलों का बंडल बाढ़ के पानी में तैरता नजर आया। कर्मियों ने बताया कि करीब तीन फीट तक बाढ़ का पानी गोदरेज में भी प्रवेश कर चुका है। जिसके कारण महत्वपूर्ण संचिकाओं के नष्ट होने की आशंका सताने लगी है।

वहीं टीएमबीयू के प्रोफेसर कॉलोनी, स्वास्थ्य केंद्र, गेस्ट हाउस, पीजी पुरुष छात्रावास, दिनकर कैंपस, मारवाड़ी कॉलेज हॉस्टल समेत कई जगहों पर बाढ़ का पानी बढ़ने लगा है। गौरतलब हो कि टीएमबीयू प्रशासनिक भवन के ग्राउंड फ्लोर में पानी भर जाने के बाद कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने मारवाड़ी कालेज के महिला प्रभाग में अस्थायी कार्यालय चलाते हुए विशेष कार्यों को निपटाने का निर्देश सोमवार को दिया था। वहीं कुलपति के निर्देश पर रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव समेत कई अधिकारी और कर्मियों ने मंगलवार को मारवाड़ी कॉलेज पहुंच कर जरुरी कार्यों का निष्पादन किया।

इस दौरान कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है। किसकी सूचना राजभवन और सरकार को भेज दी गई है। उन्होंने कहा है कि स्थिति सामान्य होने तक कार्य का निपटारा मारवाड़ी कॉलेज से ही किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा विभाग के कई सेक्शन में भूतल पर पुराने रिकार्ड के खत्म होने की आशंका है।