
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2017-2019 की 17 अगस्त को होने वाली परीक्षा बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए स्थगित कर दी गई है। शेष परीक्षाएं निर्धारित कार्यक्रम के तहत ही आयोजित होगी। जबकि स्थगित की गई परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। यह निर्णय शनिवार को कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में स्नातकोत्तर विभागों के विभागाध्यक्ष और कॉलेजों के प्राचार्य के साथ हुई ऑनलाइन बैठक में लिया गया। इसको लेकर परीक्षा नियंत्रक ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। बैठक में टीएमबीयू के प्रति कुलपति प्रो. रमेश कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो. राम प्रवेश सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. अशोक कुमार ठाकुर, रजिस्ट्रार डॉ निरंजन प्रसाद यादव, परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह, जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार दिनकर सहित कई पीजी विभागों के हेड और कॉलेजों के प्राचार्यों ने भाग लिया।