रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को गुरुवार को सिंडिकेट हॉल में कार्यक्रम आयोजित कर विदाई दी गई। बता दें कि टीएमबीयू की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को डा. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय, मध्यप्रदेश का नया कुलपति बनाया गया है।

इसकी अधिसूचना शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने बुधवार को जारी किया है। प्रो. गुप्ता ने एक मार्च 2021 को टीएमबीयू के कुलपति के रूप में योगदान दिया था। इसके पूर्व वे छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में कुलपति के पद पर तैनात थीं। इधर कुलपति के विदाई समारोह पर प्रति कुलपति प्रोफेसर रमेश कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो. रामप्रवेश सिंह, कुलसचिव डॉ. निरंजन प्रसाद यादव समेत कई अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मियों ने विश्वविद्यालय में उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।

साथ ही कहा की प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता के आने के बाद टीएमबीयू का कामकाज बेहतर ढंग से हुआ। वहीं कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने कहा कि छह माह के कार्यकाल में उन्होंने शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए।

जिसमें टीएमबीयू के अधिकारियों, शिक्षकों और कर्मियों का काफी सहयोग रहा। बता दें कि विश्वविद्यालय कैम्पस के सौंदर्यीकरण को लेकर वीसी लगातार अधिकारियों को निर्देशित कर रही थी और नैक मूल्यांकन के लिए आक्यूएसी सेल को मानिटर भी कर रही थीं।