
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रो. राम प्रवेश सिंह ने मंगलवार को लालबाग स्थित पीजी महिला छात्रावासों सहित पुरुष छात्रावासों का भी जायजा लिया। गौरतलब हो कि लालबाग परिसर में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण महिला छात्रावासों के पीछे भी पानी जमा हो गया है। वहीं टीएमबीयू का सीनेट हॉल भी बाढ़ की चपेट में आ चुका है। जबकि विश्वविद्यालय कैंपस और रवींद्र भवन में दियारा क्षेत्र के ग्रामीण शरण लिए हुए हैं। वहीं डीएसडब्ल्यू ने कहा कि हॉस्टल में रह रही छात्राओं को भयभीत होने और घबराने की जरूरत नहीं है। विश्वविद्यालय प्रशासन कैम्पस में जलस्तर की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। स्थिति का आकलन किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर हॉस्टल की छात्राओं को लालबाग परिसर स्थित खाली पड़े प्रोफेसर्स क्वार्टर में तत्काल रूप से शिफ्ट किया जाएगा।डीएसडब्लू ने बाढ़ की स्थिति की जानकारी प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार को दे दी है। इधर प्रोवीसी ने कहा कि छात्राओं की समस्याओं के निराकरण के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन काफी गंभीर है। इससे निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएँगे। साथ ही पीजी पुरूष छात्रावासों की समस्याओं के निराकरण के लिए डीएसडब्लू ने सार्थक पहल करने की बात कही है।