भागलपुर
टीएमबीयू के प्रतिकुलपति बने नैक पीयर टीम के चेयरमैन…

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार नैक पीयर टीम के चेयरमैन बनाए गए हैं। वे तेलंगाना स्थित एक गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज के थर्ड साइकिल का नैक मूल्यांकन करेंगे। टीएमबीयू में प्रोवीसी बनने के बाद प्रो. रमेश कुमार दूसरी बार नैक टीम के चेयरमैन बनाये गए हैं। इसके पहले वे इसी साल बेंगलुरु के एक संस्थान का मूल्यांकन कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि प्रोवीसी 15 अगस्त के बाद नैक मूल्यांकन कार्य के लिए तेलंगाना जा सकते हैं।