टीएमबीयू की जांच कमेटी ने कुलपति को सौंपी रिपोर्ट, टीएनबी कॉलेज के 14 कर्मियों से जुड़ा है मामला…

रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) :भागलपुर टीएनबी कालेज के 14 कर्मियों को कार्य और वेतन से रोके जाने मामले की जांच रिपोर्ट कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को सौंप दी गई है। जांच कमेटी के संयोजक डीएसडब्ल्यू प्रो. राम प्रवेश सिंह, सदस्य डा. केएम सिंह और डा. अभयानंद सहाय ने एक माह बाद अपनी रिपोर्ट टीएमबीयू प्रशासन को सील बंद लिफाफे में दे दी है। बता दें कि नौ जून को कुलपति के आदेश के बाद कुलसचिव डा. निरंजन प्रसाद यादव ने जांच कमेटी का गठन किया था। जिसके बाद जांच कमेटी के संयोजक ने 20 जुलाई को सील बंद प्रतिवेदन कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार जांच कमेटी ने कुलपति को दिए गए प्रतिवेदन में टीएनबी कॉलेज के 14 कर्मियों को हटाने पर ही सवाल उठाया है। कमेटी ने तत्कालीन कुलसचिव कर्नल अरुण कुमार सिंह की अधिसूचना पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि कुलसचिव की अधिसूचना के पूर्व कुलपति का आदेश होना चाहिए। लेकिन कर्मियों को हटाने के मामले में कुलसचिव ने बिना वीसी का आदेश लिए ही कर्मियों को हटाए जाने की अधिसूचना जारी कर दी थी। इसके अलावा कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कोर्ट केस का भी जिक्र भी किया है। वहीं डीएसडब्ल्यू ने बताया कि जांच के दौरान कुलपति के निर्देश पर हटाए गए कर्मियों का लिखित पक्ष लिया गया। इधर कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कुलपति को, जो अनुशंसा की है, उसी अनुरूप विश्वविद्यालय प्रशासन आगे का निर्णय ले सकता है। वहीं आर्थिक तंगी से जूझ रहे कर्मियों की निगाह अब कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के निर्णय की ओर टकटकी लगाए हुए है। वहीं कमेटि के संयोजक प्रो. रामप्रवेश सिंह ने रिपोर्ट के बारे में कुछ भी सार्वजनिक करने से इंकार कर दिया।