
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर में बुधवार को अतिथि व्याख्याता की नियुक्ति को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को एक दिवसीय धरना दिया।

संघ के बैनर तले धरना पर बैठे डॉ. सौरभ कुमार झा, डॉ. प्रकाश कुमार, डॉ. अमलेन्दु कुमार, डॉ. वसी हैदर और मीरा कुमारी ने बताया कि अतिथि व्याख्याता के लिए 4 माह पूर्व विश्वविद्यालय के अधिकारियों को आवेदन दिया गया था।

लेकिन आज तक स्कूटनी लिस्ट भी जारी नहीं किया गया। अभ्यर्थियों ने कहा कि मामले को लेकर कुलपति एवं अन्य अधिकारियों को आवेदन दिया गया है। लेकिन सभी टालमटोल करते हैं। धरना पर बैठे अभ्यर्थियों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से अतिथि व्याख्याता नियुक्ति जल्द से जल्द करने, स्क्रूटनी का लिस्ट जारी किए जाने और साक्षात्कार की तिथि घोषित करने की मांग की है।

साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मौके पर डॉ. कपिल देव मंडल, डॉ. विश्वनाथ मिश्रा, डॉ. आलोक बर्धन, डॉ. सुषमा, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. ममता कुमारी सहित कई अभ्यर्थियों मौजूद थे।