
रिपोर्ट – सैयद ईनाम उद्दीन
सिल्क टीवी/भागलपुर (बिहार) : तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता के निर्देश पर पीजी भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय कुमार झा को विश्वविद्यालय अतिथि आवास का प्रभारी बनाया गया है। इसको लेकर गुरूवार को रजिस्ट्रार डॉ. निरंजन प्रसाद यादव ने अधिसूचना जारी कर दी।

कुलसचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि टीएमबीयू में कार्य के सुलभता पूर्वक संचालन को देखते हुए प्रो. रतन कुमार मंडल को प्रभारी अतिथि आवास के अतिरिक्त कार्य से मुक्त करते हुए प्रो. संजय कुमार झा को विश्वविद्यालय अतिथि आवास प्रभारी के रूप में कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है। वहीं संजय झा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह ईमानदारी और निष्पक्ष रूप से पूरा करेंगे।